Agneepath Yojana Apply Online, अग्निपथ योजना 2022, Agneepath Scheme 2022, Agneepath Yojana 2022, अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन

Agneepath Yojana 2022: अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agneepath Scheme चयन प्रक्रिया

Agneepath Yojana 2022 | Agneepath Yojana Apply Online कैसे करे | अग्निपथ योजना 2022 एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे | अग्निपथ योजना के लाभ | Agniveer Yojana पात्रता व चयन प्रक्रिया देखे | Sarkariiyojana | अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन | Agneepath Scheme 2022

अग्निपथ योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन: हमारे देश में कई उम्मीदवार ऐसे हैं जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के अंर्तगत अग्नीपथ योजना की आरंभ की गई है। इस अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन के तहत देश के उम्मीदवारों को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। इस पोस्ट में आपको अग्निपथ योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी। आप इस पोस्ट को पढ़कर Agneepath Yojana 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा आपको इस Agneepath Scheme 2022 की चयन प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जाएगी। तो चलिए जानते हैं क्या है अग्निपथ योजना 2022 और कैसे इस Agneepath Yojana Apply Online का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Table of Contents hide

Agneepath Yojana 2022

भारत सरकार के अंतर्गत अग्निपथ योजना को स्टार्ट की गई है। इस योजना के अंतर्गत वह सभी देश के युवा जो भारतीय सेना में हिस्सा लेना चाहते हैं। वह अपना सपना पूरा कर सकते हैं। Agneepath Yojana 2022 के अंतर्गत भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जो कि थलसेना, नौसेना और वायु सेना है, में बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी। यह भर्ती अब अग्निपथ योजना 2022 के तहत की जाएगी। इस Agneepath Yojana 2022 के तहत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी। इस योजना को स्टार्ट करने की घोषणा defence minister राजनाथ सिंह एवं सेना के तीनों अंगों के प्रमुख के तहत की गई है। इस अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत भर्ती किए गए सभी नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा।

अग्निपथ स्कीम 2022 को मंजूरी सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक कर के प्रदान की गई है। सरकार के तहत इस Agneepath Scheme 2022 को स्टार्ट करने का निर्णय 14 June 2022 को लिया गया। यह योजना रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश की सुरक्षा को भी इस Agneepath Scheme 2022 के संचालन से मजबूत बनाया जा सकेगा। सेना के तीनों chief के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस योजना को स्टार्ट करने से पहले योजना का projection भी प्रदान किया गया था।

Key Highlights Of Agneepath Yojana 2022

योजना का नाम Agneepath Yojana
किसने आरंभ की भारत सरकार
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य युवाओं को सेना में भर्ती करना
आवेदन के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु 17.5 से 21 वर्ष
साल 2022
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट CLICK HERE 

सरकारी योजना/स्कीम/स्कॉलरशिप के नोटिफिकेशन का अपडेटेड पाने के लिए हमारे इस ग्रुप में अभी जुड़े

Telegram Channel JOIN NOW
WhatsApp Group JOIN NOW
Facebook Page JOIN NOW
Twitter JOIN NOW

ये भी पढ़ें :- PM Modi Yojana 2022: सरकारी योजना सूची 2022, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना, Sarkariiyojana

Agneepath Yojana का मुख्य उद्देश्य

Agneepath Yojana Apply Online का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना में भर्ती करना है। जिससे कि उन सभी देश के युवाओं का सपना पूरा हो सके जो सेना में भाग लेना चाहते हैं। इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश की सुरक्षा को और मजबूत बनाया जा सकेगा। अब अग्निपथ योजना के तहत 4 वर्षों के लिए युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें उनको सेना की highskill training प्रदान की जाएगी। इस training के तहत वह प्रशिक्षित एवं अनुशासित बन सकेंगे। यह Agneepath Yojana 2022 देश की बेरोजगारी दर को घटाने में भी काफी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश के उम्मीदवारों को इस अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन के संचालन से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस योजना के संचालन से जवानों की औसतन उम्र घटकर 26 साल की हो जाएगी। इसके अलावा इन सभी युवाओं में से 25% नौजवानों को सेवा में प्रमामेंट रख भी लिया जाएगा।

अवधि पूरी होने पर प्रदान की जाएगी 11 लाख से अधिक की धनराशि

अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन के तहत नियुक्त किए गए नौजवानों की कार्यकाल को अवधि पूरी होने के बाद रक्षा बलों के तहत सैनिकों को आगे सेवा में भी रखा जा सकता है। अधिकांश सैनिकों को तीन चार साल के बाद में duty से मुक्त कर दिया यानी रिटायर कर दिया जाएगा एवं उनको आगे रोजगार के अवसर के लिए सशक्त बलों से सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा corporate company भी ऐसे प्रशिक्षित एवं अनुशासित युवाओं को नौकरी प्रदान करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन सभी नौजवानों में से लगभग 25 प्रतिशत नौजवानों को सेवा में रख लिया जाएगा। इस योजना के तहत 17.5 साल से 21 वर्ष तक के नौजवानों को सेना में रखा जाएगा।

Service की अवधि पूरी होने के बाद नौजवानों को को 11.71 लाख का tax free service fund package प्रदान किया जाएगा। लगभग इस बार 46000 युवाओं को Agneepath Yojana 2022 Apply Online के अन्तर्गत भर्ती की जाएगी। इस योजना के तहत लड़कियों का भी चयन किया जाएगा। सरकार के तहत इस योजना के भर्ती अगले 90 दिनों में स्टार्ट कर दी जाएगी। सभी agniveero की प्रशिक्षण की अवधि 10 week से लेकर 6 महीने निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत किसी विशेष regiment की जगह राष्ट्रीय स्तर पर अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।

सरकार के माध्यम से नहीं लिया जाएगा अग्निपथ योजना को वापस

भारतीय सेना के तहत अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन को लेकर एक बड़ा बयान घोषित किया गया है। तीनों सेनाओं के तहत एक संयुक्त press conference का आयोजन किया गया। जिस के दौरान बयान जारी किया गया हैं कि सरकार के तहत अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा। सेना के माध्यम से यह जानकारी प्रदान की गई है कि सशक्त बलों में उम्र बढ़ती जा रही है जोकि चिंताजनक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार के माध्यम से Agneepath Scheme 2022 को स्टार्ट की गई हैं।

सभी अग्निवीरों की सेवा शर्ते नियमित सैनिकों की जैसी ही होगी। 24 june 2022 को अग्निपथ योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। इस योजना के तहत online प्रक्रिया से 24 july को स्टार्ट की जाएगी। वायु सेना में अग्निवीरो का पहला batch december में शामिल किया जाएगा। इस batch का परीक्षण 30 december को स्टार्ट कर दिया जाएगा। भारतीय नौसेना के तहत june तक अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से भर्ती का ब्यौरा जारी कर दिया जाएगा।

अग्निपथ योजना के द्वारा दूसरा बैच फरवरी 2023 में किया जाएगा भर्ती

इस Agneepath Yojana 2022 Apply Online  के माध्यम से select किए गए अग्निवीरो का पहला batch 21 november को परीक्षण संस्थानों में report करेगा। इसके अलावा इस योजना के द्वारा भर्ती रैली august, september और october में आयोजित की जाएगी। अगले वर्ष फरवरी में अग्निवीरों के दूसरे batch को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा नेवी में 25 जून तक NAVY का advertisement information broadcast ministry तक पहुंच जाएगा। NAVY के पहला बैच 21 नवंबर को INS Chilka Orissa में report करना स्टार्ट कर देगा।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत वेतन

पहले वर्ष में अग्निवीरो को 4.76 lakh का सालाना पैकेज प्रदान किया जाएगा। यह पैकेज 4 वर्ष में 6.92 lakh का हो जाएग। अग्निवीरों को पहले साल में प्रति माह 30,000रु आवेदन प्रदान किया जाएगा। जिसमें 30 प्रतिशत यानी कि 9000 ₹ PF की कटौती होगी और सरकार के तहत भी इतनी ही धनराशि का PF अंशदान प्रदान किया जाएगा। जिसके बाद हर प्रति माह 21000 ₹ की वेतन प्रदान की जाएगी। सरकार के तहत साल में 10 प्रतिशत की वृद्धि वेतन में की जाएगी। चौथे साल में प्रति माह 40000 ₹ की वेतन अग्निवीर को प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा 4 साल के बाद एक मुश्त 11.71 लाख रु की सेवा निधि भी अग्निवीर को प्रदान की जाएगी। जिस पर कोई भी tax नहीं लगेगा। इसके अलावा यदि किसी मुश्किल जगह पर पोस्टिंग होती है तो इस स्थिति में सेना के अन्य जवानों की तरह highship भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। अग्निवीरों को 48 लाख रु का बीमा cover भी प्रदान किया जाएगा और यदि 4 साल की सेवा के दौरान अगर सेना की मृत्यु हो जाती है तो अग्निवीर के परिवार को 10000000 ₹ का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। वही nhi अग्निवीरों को bank loan की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Agneepath Yojana की पात्रता

अग्निवीर (General Duty) (All Arms)

  • आवेदक उमीदवार की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर योजना के अंतर्गत दसवीं कक्षा में न्यूनतम 45 फीसदी aggregate अंक एवं 33 फीसदी प्रत्येक subject में अंक प्राप्त किए होनी चाहिए।
  • वह board जो grading system को follow करते हैं उनमें अग्निवीर योजना के अंतर्गत प्रत्येक subject में न्यूनतम D grade प्राप्त की होनी चाहिए एवं overall C2 ग्रेड प्राप्त की होनी चाहिए।

अग्निवीर (technical) (all arms) एवं अग्निवीर (technical) (aviation and ammunition examiner)

  • आवेदक उमीदवार की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत 12वीं कक्षा physics, chemistry, maths एवं english से 50 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए एवं इन चारों subject में न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त किए होने चाहिए या
  • वह आवेदक उमीदवार जिन्होंने Nios या फिर ITI course किया है वह भी इस योजना के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उनके तहत न्यूनतम 1 साल का required field में NSQF लेवल 4 या इससे upper का कोर्स किया होना चाहिए।

अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (technical) (all arms)

  • आवेदक उमीदवार की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण की होनी चाहिए। प्रत्येक subject में न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • इस Agneepath Yojana Apply Online के माध्यम से aggregate marks 60 फीसदी निर्धारित किए गए हैं।
  • अग्निवीर योजना 2022 के अंतर्गत maths / accounts/book keeping मैं 12वीं कक्षा में 50 फीसदी अंक प्राप्त होने अनिवार्य है।

अग्निवीर योजना ट्रेड्समैन (all arms) 10th pass

  • आवेदक उमीदवार की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।।
  • Agneepath Yojana Apply Online के अंतर्गत दसवीं कक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
  • आवेदक उमीदवार के तहत न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 8th pass

  • आवेदक उमीदवार की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक उमीदवार के तहत आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • आवेदक उमीदवार के तहत न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

अग्निवीरों का चयन प्रक्रिया 

Agneepath Yojana Apply Online: वायु सेना में शामिल होने वाले अग्निवीरों को high skill training देकर सेवा का मौका प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा आने वाले 6 वर्ष में जवानों की औसतन उम्र 6 से 7 साल घटकर 26 साल हो जाएगी जो कि अभी 32 साल है। अग्निवीरों को नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, aircraft इत्यादि पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं को सेलर के तौर पर भर्ती की जाएगी। सेना प्रमुख के तहत यह आवश्यक जानकारी प्रदान की गई कि इस Agneepath Yojana Apply Online  के माध्यम से भर्ती मानदंडों में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा एक पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत अग्निवीरों का selection किया जाएगा। अग्निवीर को सभी चिकित्सा पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। प्रत्येक batch के 25 प्रतिशत अग्निवीरों को शस्त्र बालो में नामांकित किया जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत नौजवानों को किसी भी regiment/unit/ प्रतिष्ठान में तैनात किया जा सकता है। इसके अलावा मौजूदा दिशा निर्देशों के अनुसार अग्निवीर सम्मान और पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

अग्नीपथ योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • भारत सरकार के तहत अग्निपथ योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आरंभ गई है।
  • इस Agneepath Yojana 2022 के तहत वह सभी देश के युवा जो भारतीय सेना में हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
  • इस Agneepath Scheme 2022 के तहत भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जो कि थलसेना, नौसेना और वायु सेना है, में बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी।
  • यह भर्ती अब अग्निपथ योजना के तहत की जाएगी।
  • इस Agneepath Yojana 2022 के तहत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी।
  • इस Agneepath Scheme 2022 को स्टार्ट करने की घोषणा defence minister राजनाथ सिंह एवं सेना के तीनों अंगों के प्रमुख के तहत की गई है।
  • इस Agneepath Yojana 2022 के तहत भर्ती किए गए नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा।
  • Agneepath Scheme 2022 को मंजूरी सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में प्रदान की गई है।
  • सरकार के तहत इस योजना को स्टार्ट करने का निर्णय 14 June 2022 को लिया गया।
  • यह अग्निपथ योजना रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी काफी तौर पर कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश की सुरक्षा को भी इस योजना के संचालन से मजबूत बनाया जा सकेगा।
  • सेना के तीनों chief के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस योजना को स्टार्ट करने से पहले योजना का projection भी प्रदान किया गया था।
  • देश के युवा इस योजना के संचालन से सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे।
  • इसके अलावा उनके जीवन स्तर में भी काफी सुधार आएगा।

अग्नीपथ योजना के तहत शामिल पैकेज में अन्य लाभ

  1. कुल वार्षिक पैकेज– पहले साल में 4.76 lakh एवं चौथे साल में 6.92 lakh।
  2. भत्ता– अग्निवीर को वेन सभी भत्ते प्रदान किए जाएंगे जो सेना को प्रदान किए जाते हैं।
  3. सेवा निधि– प्रत्येक अग्निवीर को अपने मासिक वेतन का 30 फीसदी का योगदान देना होगा। सरकार के तहत भी समान धनराशि का योगदान किया जाएगा। 4 वर्ष पूरे होने के बाद अग्निवीर को 11.71 lakh रु की धनराशि प्रदान की जाएगी जो आयकर यानी tax से मुक्त होगी।
  4. मृत्यु पर मुआवजा– अग्निवीरों को 44 लाख का गैर अंशदाई जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। यदि कोई अग्निवीर सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उस अग्निवीर को 44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सेवा निधि घटक समय 4 साल तक के अप्राये युक्त हिस्से का भुगतान किया जाएगा।
  5. अपंगता की स्थिति में मुआवजा– चिकित्सा अधिकारियों के तहत निर्धारित दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा प्रदान किया जाएगा। दिव्यांगता के लिए 44/25/15 lakh रु की एकमुश्त अनुग्रह धनराशि प्रदान की जाएगी।
  6. कार्यकाल पूरा होने पर– कार्यकाल पूरा होने के बाद उम्मीदवार सेवा निधि प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा प्राप्त कौशल का प्रमाण पत्र और उच्चतर शिक्षा के लिए क्रेडिट का प्रावधान भी किया जाएगा।

अग्निपथ योजना के कुछ विशेष लाभ

  • इस Agneepath Scheme 2022 के तहत देश के सभी नागरिकों को सामान opportunity प्रदान की जाएगी।
  • अग्निवीरों का चयन एक पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।
  • Tech institute के द्वारा भी अग्निवीरों का चयन किया जाएगा।
  • देश के उम्मीदवारों का armed force join करने का सपना इस योजना के संचालन से पूरा हो सकेगा।
  • अग्निवीरों को 4 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद certificate भी प्रदान किया जाएगा।
  • अग्निवीर उम्मीदवारों को एक अच्छा वित्तीय पैकेज प्रदान किया जाएगा।

Agniveer Yojana का अन्य देशों की समान योजना से Comparison

  • अग्निपथ योजना 2022 के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अग्निवीरों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • निकासी के समय अग्निवीरों को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा पूर्ण करने के लिए credit facility भी प्रदान की जाएगी।
  • अन्य देशों में training period इस योजना के comparison में कम रखा गया है। अग्निपथ योजना के तहत यदि candidate permanently enroll हो जाता है तो उस स्थिति में specialised training भी प्रदान की जाएगी।
  • इस Agneepath Scheme 2022 के तहत multiple enrollment model लागू किए जाएंगे जिससे कि अग्निवीरों का चयन किया जाएगा।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में होने वाली भर्तियां

सेना पहले से दूसरे साल तीसरे साल चौथे साल
भारतीय थल सेना 40000 45000 50,000
भारतीय वायु सेना 3500 4400 5300
भारतीय जल सेना 3000 3000 3000

अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया

  • इस अग्निपथ योजना 2022 के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन सेना के तहत जारी की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, साक्षरता आदि के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार किया जाएगा।

अग्निपथ योजना का महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. आयु का प्रमाण
  5. 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  6. मेडिकल सर्टिफिकेट
  7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  8. मोबाइल नंबर
  9. ईमेल आईडी आदि

अग्निपथ योजना के अंतर्गत भ्रांति एवं उनके तथ्य

  1. अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित- वह सभी अग्निवीर जो उद्यमी बनने के लिए इच्छुक है उनको सरकार के तहत वित्तीय package एवं bank loan प्रदान किया जाएगा। वह अग्निवीर जो आगे पढ़ना चाहते हैं उनको 12वीं के समक्ष प्रमाण पत्र प्रदान करके bridge course करवाया जाएगा। वह उमीदवार जो job प्राप्त करने के इच्छुक हैं उनको केंद्रीय सशक्त सुरक्षाबलों व राज्य police में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य कई sector me भी अग्नि वीरों के लिए option खोले जाएंगे जिससे उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके।
  2. युवाओं को प्राप्त होंगे कम अवसर– वह सभी उमीदवार जो Agniveer बनेंगे उनको सशक्त सैन्य बलों में recruit करने के अवसर बढ़ेंगे। सशक्त सैन्य बलों में मौजूदा संख्या से 3 गुना अधिक अग्नि वीरों की भर्ती की जाएगी।
  3. Regimental निष्ठा होगी प्रभावित- भारत सरकार के तहत regimental प्रणाली में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इस योजना के संचालन से regimental प्रणाली और मजबूत बनेगी क्योंकि यहां श्रेष्ठ अग्नि वीर चुनकर आएंगे।
  4. सैन्य बलों की कार्य क्षमता होगी प्रभावित- दुनिया भर के अधिकतर देशों में देश के उम्मीदवारों की भर्ती सैन्य बलों में कम अवधि के लिए की जाती है। सरकार के अन्तर्गत पहले साल में कुल सैन्य बल के 3 प्रतिशत की ही agniveero की भर्ती सेना में की जाएगी। इसके बाद अग्निवीरों के प्रदर्शन की जांच करने के बाद 4 साल बाद सेना में उनको फिर से शामिल किया जाएगा। इस प्रणाली से सेना को experienced सैनिक मिल सकेंगे।
  5. कम आयु के सैनिक विश्वसनीय नहीं होंगे- विश्व भर में अधिकतम सेनाओं में युवा होते हैं। Agniveer Yojana 2022 Online Registration के संचालन से युवा एवं एक्सप्रेंस्ड वरिष्ठ अधिकारियों को बराबर ratio में सेना में शामिल किया जा सकेगा।

अग्निपथ योजना के अन्तर्गत मृत्यु होने की स्थिति में प्रदान किए जाने वाले लाभ

 

अग्नीपथ योजना से संबंधित कुछ आवश्यक जानकारी

  • अग्निवीरों को 1साल में 30 annual leave एवं medical advice के अनुसार sick leave प्रदान की जाएंगी।
  • इसके अलावा सर्विस hospital के तहत अग्निवीरो को medical facility भी प्रदान की जाएगी।
  • अग्निवीर को engagement period को पूरा होने से पहले रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • यह अनुमति कुछ exceptional cases में ही competent authority के अप्रूवल से ही प्रदान की जाएगी।
  • इस स्थिति में सेवा निधि की धनराशि में भी केवल अग्निवीर योजना के तहत किया गया contribution प्रदान किया जाएगा। जिसमें accrued interest शामिल किया जाएगा।
  • सरकार के तहत अग्निवीर corpus fund create किया जाएगा।
  • जिसमें अग्निवीर एवं सरकार के अन्तर्गत contribution किया जाएगा।
  • यह धनराशि अग्निवीर को 4 साल की अवधि पूर्ण होने के बाद प्रदान की जाएगी।
  • अग्निवीर को किसी भी सरकारी PF में कंट्रीब्यूट करने की आवश्यकता नहीं है।
  • इसके अलावा अग्निविर को किसी भी प्रकार की gratuity या पेंसिनरी benefit नहीं प्रदान किए जाएंगे।

अग्नीपथ योजना के अंतर्गत डिस्चार्ज

  • 4 साल की अवधि पूरी होने के बाद अग्निवीर को रिटायर कर दिया जाएगा।
  • रिटायरमेंट के बाद अग्निवीर को सेवा निधि की धनराशि का भुगतान किया जाएगा।
  • अग्निवीर को किसी भी प्रकार की पेंशन या gratuity नहीं प्रदान की जाएगी।
  • X सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम, कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट फैसिलिटी, एक्स सर्विसमैन स्टेटस एवं अन्य सेना को प्रदान किए जाने वाले लाभ भी अग्निवीर को प्रदान नही किए जाएंगे।
  • यदि अग्निवीर के तहत सेना की गुप्त जानकारी सार्वजनिक की गई है या किसी से साझा की गई तो ऑफिशल सीक्रेट एक्ट, 1923 के तहत अग्निवीर के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

सेवा निधि पैकेज से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • 4 साल की अवधि पूरी होने के बाद 10.04 lakh का सेवा निधि package अग्निवीरों को प्रदान किया जाएगा। जिसमें अग्निवीर एवं सरकार के तहत सामान का contribution किया जाएगा।
  • यदि अग्निवीरों को स्थाई तौर पर recruit कर लिया जाता है तो उस स्थिति में अग्निवीर को केवल उनके contribution की धनराशि ही प्रदान की जाएगी।
  • यदि अग्निवीर उमीदवार अवधि पूरी होने से पहले ही resign कर देता है तो इस स्थिति में केवल उनके अन्तर्गत जमा किया गया contribution ही प्रदान किया जाएगा।
  • सेवा निधि package income tax exempt है।
  • अग्निवीर को dearness allowance एवं military service pay नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • केवल risk and hard ship, ration, dress एवं travel allowance ही अग्निवीर को प्रदान किए जाएंगे।
  • यदि अग्निवीर 10th कक्षा पास करके सेना में भर्ती होता है तो उसको 4 साल की सेवा प्रदान करने के बाद 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने का certificate प्रदान किया जाएगा।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

अभी सरकार के अंतर्गत केवल अग्निपथ योजना को स्टार्ट करने की घोषणा की गई है। जल्द ही सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट lounch करेगी। जैसे ही सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित कोई भी आवश्यक जानकारी साझा की जाती है हम आपको अपने इस पोस्ट के अंतर्गत जरूर बताएंगे। तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस पोस्ट से जुड़े रहे।

अग्निवीरों का रिक्रूटमेंट Agniveeron ka Recruitment 

  • इस योजना के तहत चयन करने के लिए कोई भी अलग model फॉलो नहीं किया जाएगा।
  • जैसे कि सेना में अब तक चयन होता है वैसे ही अग्नि वीरों का चयन किया जाएगा।
  • सेना के selection सेंटर पूरे देश में स्थित है।
  • इन्हीं सेंटर के अंतर्गत अग्निवीरों का चयन किया जाएगा।

अग्नीपथ योजना की terms एवं Conditions

  • इस योजना के तहत उम्मीदवारों को 4 वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा।
  • नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को एक अलग rank प्रदान की जाएगी।
  • 4 वर्ष की समय सीमा पूर्ण होने के बाद अग्निवीर उम्मीदवार को permanent enrollment करवा सकते हैं।
  • लगभग 25 फीसदी अग्निवीरों को नियुक्त कर लिया जाएगा।
  • Permanent enrollment की स्थिति में अग्निवीरो की पात्रता सेना के मौजूदा नियमों के अनुसार से ही जांच की जाएगी।
  • इस साल 46000 अग्निवीरों को नियुक्त किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत इनरोलमेंट online centralised system, rally एवं campus interview के अंतर्गत से किया जाएगा।
  • Enrollment all India all classes के बसे पर किया जाएगा।
  • इस Agneepath Yojana Apply Online के तहत आवेदन करने की न्यूनतम आयु 17.5 साल से लेकर एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष है। लेकिन आपको बता दें कि केवल इस साल के लिए 23 वर्ष किया गया है।
  • इस Agneepath Scheme 2022 के तहत न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वी 10वीं कक्षा निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें:- 

सरकारी योजना/स्कीम/स्कॉलरशिप के नोटिफिकेशन का अपडेटेड पाने के लिए हमारे इस ग्रुप में अभी जुड़े

Telegram Channel JOIN NOW
WhatsApp Group JOIN NOW
Facebook Page JOIN NOW
Twitter JOIN NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *