Bihar Police Constable 2021, Bihar Police Constable, बिहार पुलिस कांस्टेबल 2021, बिहार पुलिस कांस्टेबल

Bihar Police Constable Requirement 2021: बिहार पुलिस कांस्टेबल का नोटिफिकेशन जारी होगया, Online करे Apply Direct Link

Bihar Police Constable 2021 | बिहार पुलिस कांस्टेबल 2021 | Bihar Police Constable | Bihar Police Constable Exam के लिए पात्रता | Bihar Police Constable Physical Ability | बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए Application Fees

बिहार पुलिस कांस्टेबल 2021: क्या आप भी चाहते हैं कि अन्य छात्रों की तरह बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल बने। तो यह आर्टीकल केवल आपके लिए ही है। क्योंकि आज मैं आपको आर्टिकल के माध्यम से बिहार पुलिस सिपाही से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ साझा की जायगी। अगर आप बिहार पुलिस कांस्टेबल 2021 से जुड़ी सभी जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर से जरूर पढ़ें।

आप सभी को तो पता ही होगा की किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी लेने के लिए किसी ना किसी प्रकार की एग्जाम देना ही पड़ता है। उसी तरह से बिहार पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आपको भी एग्जाम देना पड़ेगा। और इसके साथ ही किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले आपको उस परीक्षा से जुड़ी मानदंड को पूरा करना ही पड़ेगा। मतलब की बिहार पुलिस में कांस्टेबल 2021 बनने के लिए आपको तय करेंगे कि आप योग्य है या नहीं।

Table of Contents hide

Bihar Police Constable Exam के लिए पात्रता (Eligibility)

Bihar Police Constable 2021: मे आवेदन करने से पहले आप यह सुनिश्चित करें की आप बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए पात्रता Eligibility Criteria को पूरा कर पा रहे हैं या नहीं। किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए आप को उसके पात्रता शर्तों को पूरा करना ही पड़ेगा अन्यथा आपका एप्लीकेशन फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा। (CSBC) कांस्टेबलों का केंद्रीय चयन बोर्ड द्वारा सभी आवेदकों का पात्रता जांच किया जाएगा।

बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए Education Qualification

जो भी छात्र बिहार पुलिस में कांस्टेबल बनना चाहते हैं। तो उन्हे Bihar Police Constable मे Apply करने के लिए Intermediate (10+12) पास होना बहुत ही जरूरी है। या आप किसी भी विषय से आप क्यों नहीं पढ़े हो फिर भी आप आवेदन कर सकते हैं।

बिहार पुलिस मे कॉन्स्टेबल बनने के लिए उम्र सीमा (Age Limit) क्या है?

  • Bihar Police Constable 2021 बनने के लिए Age Limit नीचे कुछ इस प्रकार से बताए गए हैं।:-
  • सामान्य (General Category) के पुरुषों के लिए:- 18 वर्ष से लेकर के 25 वर्ष तक ही होना चाहिए।
  • सामान्य (General Category) के महिलाओं के लिए:- 18 वर्ष से लेकर के 25 वर्ष तक ही होना चाहिए।
  • EBC/BC वर्ग (Category) के पुरुषों के लिए 18 वर्ष से लेकर के 27 वर्ष तक ही होना चाहिए।
  • EBC/BC वर्ग (Category) के महिलाओं के लिए 18 वर्ष से लेकर के 28 वर्ष तक ही होना चाहिए।
  • SC/ ST वर्ग (Category) के पुरुषों के लिए 18 वर्ष से लेकर के 30 वर्ष तक ही होना चाहिए।
  • SC/ ST वर्ग (Category) के महिलाओ के लिए 18 वर्ष से लेकर के 30 वर्ष तक ही होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- SSC Exam Calendar 2022-23: एसएससी एग्जाम कैलेंडर जारी, SSC New Exam Calendar Check Online Direct Link

Bihar Police Constable 2021 के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Ability) क्या होना चाहिए।

शारीरिक योग्यता (Physical Ability) में यह देखा जाता है कि आप शारीरिक रूप से कितने ज्यादा सक्षम है। नीचे कुछ इस प्रकार से बताए गए हैं।:-

Height/ लम्बाई

  • BC/General वर्ग (Category) के पुरषों के लिए height 165CM होना जरूरी है।
  • EBC वर्ग (Category) के पुरषों के लिए height 162 CM होना जरूरी है। लेकिन Police 01 बटालियन के लिए 160 CM होना चाहिए।
  • SC/ ST वर्ग (Category) के पुरुषों के लिए Height 160 cm होना ही चाहिए।
  • सभी वर्गों (Category) की महिलाओं के लिए Height 155 CM होना ही चाहिए।

Chest / सीना

  • महिलाओं (Female) की सीना (Chest) मापी नहीं किया जाएगा।
  • General/ BC/ EBC वर्गों (Category) के लिए (Chest) का माप बिना फुला कर 81 cm होना ही चाहिए। और फुला कर 86 CM होना ही चाहिए।
  • SC/ ST वर्गों (Category) के लिए (Chest) का माप बिना फुला कर 79 CM होना ही चाहिए। और फुला कर 84 CM होना ही चाहिए।

दौड़ (Running)/Long Jump/Gola Fek

शारीरिक दक्षता Test मे पूरा 100 अंको का ही होता है। जिसमे आपको (Running) दौड़ के लिए 50 अंक का होता है, ऊँची कूद और गोला फेंक (Long Jump/Gola Fek) के लिए 25-25 अंक का होता है।

दौड़/ Race – (50 Marks) Males – 1.6 Km की दौड़

  • दौड़ को 5 मिनट से कम समय में खत्म करने पर 50 अंक मिलेंगे।
  • दौड़ को 5 मिनट 20 sec में खत्म करने पर 40 अंक मिलेंगे।
  • दौड़ को 5 मिनट 40 sec में खत्म करने पर 30 अंक मिलेंगे।

दौड़/ Race – (50 Marks) Females – 1 Km की दौड़

  • दौड़ को 4 मिनट से कम समय में खत्म करने पर 50 अंक मिलेंगे।
  • दौड़ को 4 मिनट 20 sec में खत्म करने पर 40 अंक मिलेंगे।
  • दौड़ को 4 मिनट 40 sec में खत्म करने पर 30 अंक मिलेंगे।

गोला फेंक/ Shot Put (25 Marks) का होगा।

Males के लिए– 16 pound वजन वाला गोला कमसे कम 16 फीट (Fit) दूर तक फेंकन ही पड़ेगा।

  • 16 फीट (fit) से 17 फीट तक – 09 अंक
  • 17 फीट (fit) से अधिक एवं 18 फीट तक – 13 अंक
  • 18 फीट (fit) से अधिक एवं 19 फीट तक – 17 अंक
  • 19 फीट (fit) से अधिक एवं 20 फीट तक – 21 अंक
  • 20 फीट (fit) से अधिक – 25 अंक

Females – 12 pound वजन का गोला कमसे कम 12 फीट (Fit) दूर तक फेंकना ही पड़ेगा।

  • 12 फीट से 13 फीही पड़ेगा।ट तक – 09 अंक
  • 13 फीट से अधिक एवं 14 फीट तक – 13 अंक
  • 14 फीट से अधिक एवं 15 फीट तक – 17 अंक
  • 15 फीट से अधिक एवं 16 फीट तक – 21 अंक
  • 16 फीट से अधिक – 25 अंक

ऊँची कूद/ High Jump – (25 Marks) का होगा।

Males के लिए– कमसे कम ऊंचाई 4 फीट

  • 4 फीट (Fit)– 13 अंक
  • 4 फीट (Fit)4 इंच – 17 अंक
  • 4 फीट (Fit) 8 इंच – 21 अंक
  • 5 फीट (Fit) – 25 अंक
  • 4 फीट (Fit) से कम कूदने वाले पुरुष (Male) को अयोग्य ठहराया जायेगा।

Females के लिए– कमसे कम ऊंचाई 3 फीट (Fit)

  • 3 फीट (Fit)– 13 अंक
  • 3 फीट (Fit)4 इंच – 17 अंक
  • 3 फीट (Fit)8 इंच – 21 अंक
  • 4 फीट (Fit)– 25 अंक
  • 3 फीट (Fit) से कम कूदने वाली महिला (Femal) को अयोग्य ठहराया जायेगा।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए Application Fees

  • Bihar Police Constable Exam के लिए आपको Rs. 450/- का Application Fees भुगतान करना पड़ेगा।
  • जो SC/ST श्रेणी में आते हैं उन सभी को Rs. 112/- का Application Fees भुगतान करना होगा|
Bihar Police Constable Apply Online Direct Link
Apply Online Click Here
Officials Website Click Here
Download Notification Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *