Grahak Seva Kendra CSP Online Registration: ग्राहक सेवा केंद्र CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा इसे कैसे खोले, PM Modi Yojana, Sarkariiyojana

Grahak Seva Kendra: ग्राहक सेवा केंद्र CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Grahak Seva Kendra कैसे खोलें?

Grahak Seva Kendra | Grahak Seva Kendra Online Registration | Application Form |  ग्राहक सेवा केंद्र के कार्य क्या है तथा इसे कैसे खोले |  ग्राहक सेवा केंद्र खोलने | Sarkariiyojana 

Grahak Seva Kendra आज हम आपको ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में बता रहे हैं कि Grahak Seva Kendra क्या होता है और सीएसपी ऑनलाइन पंजीकरण की क्या प्रक्रिया है और ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें इन सभी की आवश्यक जानकारी आज हम आपको दे रहे हैं ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में तो आप जानते ही होंगे आप उसे एक व्यवसाय के रूप में भी चुन सकते हैं। आप इससे पैसा भी कमा सकते हो और साथ साथ समाज में आपको एक इज़्ज़त का मुकाम मिल जाएगा। आप अपना खुद का Grahak Seva Kendra खोल सकते हैं। और उसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Grahak Seva Kendra Online Registration) भी कर सकते हैं। इसीलिए इसके बारे में हम आपको पूरी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

ग्राहक सेवा केंद्र क्या है? (CSP)

ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में जानने से पहले हम आपको सीएसपी की फुल फॉर्म बता रहे हैं। सीएसपी की फुल फॉर्म कस्टूमर सर्विस पॉइंट (Customer Service Point) होती है। अगर आप भी ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है। इसके लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होने की कोई आवश्यकता नहीं है सिर्फ कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। ओहि आपको बता दे की CSP एक मिनी बैंक भी कहलाता है बहुत से गांवों में बैंक नहीं होती इसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Grahak Seva Kendra की आरंभ की Grahak Seva Kendra का मुख्य कार्य दूरदराज के ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराना है। अगर आप बैंकिंग सेक्टर में रुचि रखते हो तो आप कस्टमर सर्विस पॉइंट खोल सकते हो।

सरकारी योजना/स्कीम/स्कॉलरशिप के नोटिफिकेशन का अपडेटेड पाने के लिए हमारे इस ग्रुप में अभी जुड़े

Telegram Channel JOIN NOW
WhatsApp Group JOIN NOW
Facebook Page JOIN NOW
Twitter JOIN NOW

ये भी पढ़ें:- E Kalyan Bihar Scholarship Payment List 2022 यहां से करें चेक: Matric Inter Scholarship Payment List 2022

Grahak Seva Kendra कैसे खोलें?

अगर आप CSP खोलना चाहते हो तो Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आपको केवल 2 Steps अपनाने पड़ सकते हैं इनमें से कोई भी एक तरीका आप अपना सकते हैं।

बैंक के जरिए 

अगर आप Grahak Seva Kendra खोलना चाहते हैं तो आपको पहले बैंक से कांटेक्ट करना होगा उसी बैंक से कांटेक्ट करना होगा जिस बैंक का आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। इसके लिए आपको उस Bank के बैंक मैनेजर से मिलना होगा। और यह बताना होगा कि मैं अपने इलाके में Grahak Seva Kendra खोलना चाहता हूं। बैंक मैनेजर आपसे आपकी क्वालिफिकेशन और इन्वेस्टमेंट के बारे में पूछेगा। और इसके हिसाब से आपकी क्वालिफिकेशन अगर सही बैठी तो आपको Grahak Seva Kendra खोलने की अनुमति मिल जाएगी। इसके लिए बैंक की तरफ से आपको यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाएगा इस यूजरनेम और पासवर्ड के मदद से आप अपना CSP चला सकते हैं। ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आप ₹1.5 लाख  का लोन भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Pradhanmantri Rojgar Yojana 2022: प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

कंपनी के जरिए 

अगर आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हो तो आप किसी कंपनी से भी संपर्क कर सकते हो ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए सहायता कर सकती हैं लेकिन किसी भी कंपनी के बारे में पूरी छानबीन कर लेनी चाहिए। कि कंपनी फ्रॉड तो नहीं है जब आप किसी कंपनी के अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हो तो आपको उस कंपनी के बारे में पूरी आवश्यक जानकारी होनी चाहिए इनमें कुछ खास कंपनियां है जो सीएसपी उपलब्ध कराती हैं जैसे Vyam Tech, FIA Global, Oxigen Online, Sanjivani आप इनमें से किसी भी कंपनी से कांटेक्ट करके ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं।

ग्राहक सेवा केंद्र से इनकम

एक व्यक्ति Grahak Seva Kendra खोलकर हर महीने 25000 से 30000 रू कमा सकता है। यहां पर बैंकों के अंतर्गत बैंक मित्र को प्रत्येक काम के लिए अलग-अलग कमीशन प्रदान किया जाता है। Bank of Baroda के अंतर्गत अपने बैंक मित्रों को प्रदान किया जाने वाला कमीशन कुछ इस प्रकार है।

  1. आधार कार्ड के अंतर्गत बैंक अकाउंट खोलने पर:- ₹25
  2. बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने पर:- ₹5
  3. ग्राहक के अकाउंट में पैसे जमा और निकासी करने पर:- 0.40% प्रति ट्रांजैक्शन कमीशन
  4. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अकाउंट पर:- ₹30 प्रति खाता प्रतिवर्ष
  5. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर:- ₹1 प्रति वर्ष

ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लिस्ट 2022: PM Kisan Samman Nidhi List, pmkisan.gov.in List, ऐसे करें चेक

कुछ खास Grahak Seva Kendra

PNB ग्राहक सेवा केंद्र, BOB ग्राहक सेवा केंद्र, SBI Grahak Seva Kendra इत्यादि। SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको डिजिटल इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा। और वहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो अगर आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित Steps को फॉलो करना पड़ेगा।

  • ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहले डिजिटल इंडिया की सीएसपी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस link पर क्लिक करने के बाद आपको इसका Home Page दिखाई देगा।
  • Home Page के सीधी तरफ वाले साइड में आपको सीएसपी खोलने के लिए योग्यता की आवश्यक जानकारी दी हुई होती है और सीएसपी के लिए आपको क्या-क्या क्वालिफिकेशन और सामान चाहिए यह सब आवश्यक जानकारी आपको यहीं पर मिल जाएगी।
  • जब आप Home Page को ध्यान से देखोगे तो आपको ऊपर वाले साइड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का option दिखता है।
  • रजिस्ट्रेशन के Option पर क्लिक करना है। रजिस्ट्रेशन पर CLICK करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खोलकर आएगा।
  • इस फोर्म में आपको अपने आप से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका Grahak Seva Kendra खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Grahak Seva Kendra Online Registration) की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस पूरे प्रोसेस को होने में 15 से 20 दिन लग सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Pradhanmantri Gati Shakti Yojana 2022: प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, लाभ व विशेषता

Grahak Seva Kendra के कार्य

ग्राहक सेवा केंद्र पर भी वही सुविधाएं दी जाती हैं जो आमतौर पर बैंकों में दी जाती हैं। इसलिए Grahak Seva Kendra के अंतर्गत दी जाने वाली कुछ खास सुविधाऐं हम आपको बता रहे हैं। जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

  • बैंक Account खोलना
  • ग्राहक के Account से आधार कार्ड link करना।
  •  ग्राहक के Account से Pan कार्ड link करना।
  • ग्राहक के Account में पैसा डिपॉजिट करना।
  • ग्राहक के Account से पैसा विड्रॉल करना।
  • बैंक से ग्राहकों को Atm कार्ड जारी करवाना
  • फंड ट्रांसफर करवाना।
  • इंश्योरेंस सर्विस प्रदान करना।
  • एफ डी या आर डी करना

CONTACT INFO:-

  • Digital India Oxigen Private Limited1137, R.G. Towers, Above arrow Showroom,
  • Bangalore-560038, Karnataka India
  • Info@digitalindiacsp.in+91 9073570674

सरकारी योजना/स्कीम/स्कॉलरशिप के नोटिफिकेशन का अपडेटेड पाने के लिए हमारे इस ग्रुप में अभी जुड़े

Telegram Channel JOIN NOW
WhatsApp Group JOIN NOW
Facebook Page JOIN NOW
Twitter JOIN NOW

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top