Pradhanmantri Mudra Loan Yojana, Mudra Loan Yojana, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, मुद्रा लोन योजना 2021, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन

Pradhanmantri Mudra Loan Yojana 2021 | pm mudra loan apply online | मुद्रा ऋण दस्तावेज (Mudra Yojana)

Pradhanmantri Mudra Loan Yojana In Hindi | Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form | Mudra Loan Online Apply | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021| प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म | मुद्रा लोन कैसे पाए 2021 | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की पूरी जानकारी | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का आरंभ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में सुभारभ की गयी थी। इस मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत देश के लोगो को खुद का छोटा व्यवसाय की शूभआरंभ के लिए 10 लाख ₹ तक का लोन आवेदनकर्ता को प्रदान किया जा रहा है। अगर कोई भी उम्मीदवार अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते है। तो वह भी इस Pradhanmantri Mudra Loan Yojana के अंतर्गत Loan ले सकते है। दोस्तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की आवेदन प्रोसेस, दस्तावेज़, पात्रता आदि की जानकारी देने जा रहे है। अगर आप भी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का लाभ लेना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े।

Table of Contents hide
10 मुद्रा कार्ड

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021

दोस्तो केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन के लिए लगभग 3 लाख करोड़ ₹ का बजट सरकार द्वारा तैयार किया गया था। जिसमे से अब तक 1.75 लाख करोड़ रूपये के मुद्रा लोन बाटे जा चुके है। Pradhanmantri Mudra Loan Yojana के तहत जो भी उम्मीदवार ऋण यानी लोन लेना चाहते है। तो उन लोगो को लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं देना होगा। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 के अंतर्गत ऋण चुकाने की समय को सरकार द्वारा 5 साल बढ़ा दिया गया है। देश के जो भी उम्मीदवारों को इस मुद्रा लोन योजना 2021 के तहत मुद्रा लोन लेना चाहते है उन लोगो को एक मुद्रा लोन कार्ड दिया जाता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 का उद्देश्य

इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य यह है कि भारत के बहुत से ऐसे उम्मीदवार है जो अपना खुद का एक व्यवसाय आरंभ करना चाहते है। लेकिन पैसो की आर्थिक कमी के कारण शुरुआत नहीं कर पाते ऐसे नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को शुरू किया है। Pradhanmantri Mudra Loan Yojana 2021 के तहत लाभार्थी मुद्रा लोन लेकर अपना खुद का एक छोटा कारोबार शुरू कर सकते है। और इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को बड़े ही आसान तरीके से लोन उपलब्ध कराना। Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2021 के अंतर्गत भारत देश के नागरिकों के सपनो को साकार करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

ये भी पढ़ें:- Bihar Rojgar Mela 2021: रोजगार मेला स्थान, तिथि, Rojgar Mela | बिहार में रोजगार मेला (Registration)

पीएम मुद्रा लोन योजना के लाभ

  • दोस्तो देश का कोई भी उम्मीदवार जो अपना खुद का एक (Small Business) स्टार्ट करना चाहता है, वह Pradhanmantri Mudra Loan Yojana 2021 के अंतर्गत ऋण यानी लोन ले सकता है।
  • इस योजना के तहत देश के उम्मीदवारों को अपना व्यवसाय की शुभारंभ करने के लिए बिना गारंटी के ऋण यानी लोन दिया जायेगा। इसके अलावा ऋण यानी लोन के लिए कोई भी प्रोसेसिग चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। मुद्रा लोन योजना में ऋण चुकाने की अवधि को भी 5 साल तक बढ़ाया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत ऋण लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है, जिस मुद्रा कार्ड की मदद से उम्मीदवारों को जरूरत आने पर धनराशि खर्च किया जा सकता है।

यूपी के मेरठ जिले में वितरण किए गए 20619 ऋण

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत यूपी के मेरठ जिले में 20619 नागरोको के लिए 119.04 करोड़ रुपए की राशि के लोन स्वीकृत किए गए। इस बात की जानकारी जिले के मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी द्वारा प्रदान की गई है। इसके अलावा विकास भवन सभागार में बैंक की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सीडीओ शशांक चौधरी द्वारा सभी बैंक प्रतिनिधियों से सरकारी योजनाओं में सहयोग करने का आग्रह किया गया है। जनपद मेरठ में लोन जमा अनुपात 56.54 फीसदी है जो कि 60 प्रतिशत होना चाहिए। बैंकों से ऋण लोन जमा अनुपात को 60 फीसदी से कम ना रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इसके अलावा Pradhanmantri Mudra Loan Yojana 2021 के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 10 सितंबर 2021 तक की अवधि के दौरान 20619 लाभार्थियों को 119.04 करोड़ के ऋण की स्वीकृति कर दी गई है। इनमे से शिशु ऋण 17309 उम्मीदवारों को 43.17 करोड़ रुपए के लाभ दिए गए। किशोर ऋण 2847 लाभार्थियों को 39.36 करोड़ रुपए के लाभ दिए गए एवं तरुण ऋण लोन 463 उम्मीदवारों को 36.50 करोड़ की राशि के लाभ दिए गए।

लीड बैंक मैनेजर संजय कुमार ने यह बताया कि वार्षिक लोन योजनाकर्ता जनपद में 13859.42 करोड़ रूपये के वार्षिक ऋण लोन योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 जून के दौरान 2300.38 करोड़ रूपये का लोन दिया गया है। यह लोन वितरण योजना के लक्ष्य का 17 फीसदी हिस्सा है।

मेरठ जन पद के 4700.12 करोड़ रूपये के वार्षिक ऋण लोन योजना के अंतर्गत में वर्ष 2021-22 की जून के दौरान 471.50 करोड़ ₹ का ऋण लोन वितरण किया गया है। यह योजना का लक्ष्य का 10 फीसदी उपलब्धि है। सभी बैंक प्रतिनिधियों को अपने-अपने वार्षिक क्रेडिट प्लान लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- Pradhanmantri Gramin Awas Yojana 2021: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, PMAY Gramin Online Apply, ऑनलाइन आवेदन

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Highlight

योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 
इनके द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थी देश के लोग
उद्देश्य लोन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here
Telegram Channel Join Now

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ 28 करोड उम्मीदवारों को मिला 

जैसे कि आप लोग जानते हैं की Pradhanmantri Mudra Loan Yojana 2021 को 8 अप्रैल 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना को शुभ आरंभ किया गया था। वित्त मंत्रालय के अनुसार इस मुद्रा लोन योजना के तहत बैंक और वित्तीय संस्थानों से इस योजना के शुभ आरंभ होने से अब तक 28.81 करोड़ उम्मीदवारों को 15.10 लाख करोड़ रूपये तक का ऋण वितरण किया गया है। इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग द्वारा Twitter ke ट्वीट के जरिए से दी गई है। इस मुद्रा लोन योजना के तहत तीन श्रेणियों में 10 लाख ₹ तक का गारंटी मुक्त ऋण लोन प्रदान किया जाता है। यह मुद्रा लोन योजना का लाभ तीन श्रेणियां को दिया जाता हैं। जैसे शिशु, किशोर एवं तरुण को।

यह ऋण लोन का वितरण मैन्युफैक्चरिंग, व्यापार, सेवा क्षेत्र और कृषि क्षेत्र से जुड़ी आदि के लिए दिया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत मार्च 2020 के लास्ट तक 9.37 करोड़ लोन बैंक खाते चल रहे थे। जिनके माध्यम से 1.62 लाख करोड़ तक का ऋण बताया था।

शिशु श्रेणी के तहत आने वाले उम्मीदवार को 2 फीसदी ब्याज का लाभ मिलता है।

दोस्तो पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण पूरे देस में लॉकडाउन लगाया गया था। जिससे अर्थव्यवस्था में काफी कमी आई उसी अर्थव्यवस्था को दोबारा से पहले जैसा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान भी चलाया गया था। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आने वाले शिशु श्रेणी के ऋणदारों को 2 फीसदी ब्याज सहायता देने का निर्णय लिया गया था। वह सभी ऋणदारों जिनका बकाया 31 मई 2020 तक है और वह एनपीए श्रेणी(जिनकी किस्त लगातार आ रही है) में नहीं आते हैं उनको ब्याज सहायता योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। पिछले साल रिजर्व बैंक की योजना के तहत कर्ज चुकाने में रोक की अनुमति कोरोना महामारी संक्रमण के कारण प्रदान की गई थी। इस योजना के तहत आने वाले सभी कर्जदार को रोक अवधि पूरी होने के बाद ब्याज सहायता योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। यह लाभ 12 माह के लिए प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana Bihar 2021: (MKSY) एप्लिकेशन फार्म & रजिस्ट्रेशन, आवेदन करने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थी

  1. सोल प्रोपराइटर
  2. पार्टनरशिप
  3. सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  4. माइक्रो उद्योग
  5. मरम्मत की दुकानें
  6. ट्रकों के मालिक
  7. खाने से संबंधित व्यापार
  8. विक्रेता
  9. माइक्रो  मेनूफैक्चरिंग फॉर्म

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार

इस मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 3 प्रकार के लोन दिए जाते है |

  1. शिशु लोन: इस प्रकार के मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 50000 रूपये तक का लोन उम्मीदवारों को आवंटित किया जाएगा।
  2. किशोर लोन: इस प्रकार के मुद्रा लोन योजना के तहत 50000 रूपये से लेकर 500000 रूपये तक का लोन उम्मीदवारों का आवंटित किया जाएगा।
  3. तरुण लोन: इस प्रकार की मुद्रा लोन योजना के तहत 500000 रूपये से लेकर 1000000 रूपये तक का लोन उम्मीदवारों को आवंटित किया जाएगा।

मुद्रा कार्ड

मुद्रा लोन लेने वाले लाभार्थी उम्मीदवार को मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाएगा। यह मुद्रा कार्ड लाभार्थी उम्मीदवार डेबिट कार्ड के तरह उपयोग कर सकता है। मुद्रा कार्ड के तहत लाभार्थी उम्मीदवार अपनी जरूरत के हिसाब से एटीएम से धनराशि निकाल पाएगा। इस मुद्रा कार्ड के साथ आपको एक पासवर्ड भी दिया जाएगा जिस पासवर्ड को आपको गोपनीय रखना होगा और आप इस मुद्रा कार्ड का उपयोग अपने व्यापार से संबंधित जरूरतों को पूरी करने के लिए कर सकते हैं।

मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक

  1. इलाहाबाद बैंक
  2. बैंक ऑफ इंडिया
  3. कॉरपोरेशन बैंक
  4. आईसीआईसीआई बैंक
  5. j&k बैंक
  6. पंजाब एंड सिंध बैंक
  7. सिंडिकेट बैंक
  8. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  9. आंध्र बैंक
  10. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  11. देना बैंक
  12. आईडीबीआई बैंक
  13. कर्नाटक बैंक
  14. पंजाब नेशनल बैंक
  15. तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
  16. एक्सिस बैंक
  17. केनरा बैंक
  18. फेडरल बैंक
  19. इंडियन बैंक
  20. कोटक महिंद्रा बैंक
  21. सरस्वत बैंक
  22. यूको बैंक
  23. बैंक ऑफ़ बरोदा
  24. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  25. एचडीएफसी बैंक
  26. इंडियन ओवरसीज बैंक
  27. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  28. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  29. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

ये भी पढ़ें:- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021,मनरेगा लिस्ट, NREGA Card रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना राज्यवार रिपोर्ट 2021-22

शिशु ऋण 
राज्य के नाम लाभार्थियों की संख्या अनुमोदित की गई राशि वितरित की गई राशि
लद्दाख 137 0.49 0.49
जम्मू कश्मीर 35219 112.39 111.22
हिमाचल प्रदेश 26541 84.25 76.02
पंजाब 448074 1358.06 1336.08
उत्तराखंड 114071 378.77 371.80
हरियाणा 371775 1160.53 1146.07
राजस्थान 1223374 3655.58 3635.11
दिल्ली 48015 112.12 108.63
उत्तर प्रदेश 2022941 5865.82 5762.65
बिहार 2525017 7611.54 7535.45
सिक्किम 3169 9.92 9.40
असम 160273 413.12 402.15
अरुणाचल प्रदेश 1864 4.81 4.72
नागालैंड 2172 6.86 6.55
मणिपुर 21441 55.40 54.42
मिजोरम 321 1.01 0.88
त्रिपुरा 119598 348.08 346.03
वेस्ट बंगाल 2002550 4939.17 4912.35
झारखंड 701087 1949.19 1925.40
मध्य प्रदेश 1256854 3578.59 3497.73
गुजरात 615126 2001.32 1992.52
छत्तीसगढ़ 339351 960.28 950.28
उड़ीसा 1772974 4760.39 4733.15
महाराष्ट्र 1697024 4541.56 4520.27
आंध्र प्रदेश 193324 509.93 498.98
तेलंगाना 93453 204.05 186.67
कर्नाटका 1750715 4704.07 4694.33
तमिल नाडु 2678037 8810.82 8791.58
केरला 683984 1970.86 1960.42
पांडिचेरी 61653 205.94 205.37
गोवा 11145 34.53 33.44
लक्षदीप 121 0.47 0.45
अंडमान एंड निकोबार आईलैंड 121 0.31 0.30
दमन एंड दिउ 132 0.26 0.16
दादर एंड नगर हवेली 333 0.98 0.97
चंडीगढ़ 3886 10.24 10.07
किशोर ऋण
राज्य के नाम लाभार्थियों की संख्या अनुमोदित की गई राशि वितरित की गई राशि
लद्दाख 3910 81.56 936
जम्मू कश्मीर 94216 2076.69 2036.75
हिमाचल प्रदेश 23413 511.49 458.51
पंजाब 103939 1554.77 1454.62
उत्तराखंड 29676 523.72 494.88
हरियाणा 101895 1228.74 1162.32
राजस्थान 242474 3093.78 3001.18
दिल्ली 17725 318.49 303.80
उत्तर प्रदेश 402439 5189.17 4915.72
बिहार 518211 5216.12 4472.94
सिक्किम 3169 9.92 9.40
असम 32645 627.10 510.14
अरुणाचल प्रदेश 482 12.47 11.36
नागालैंड 2066 41.35 38.74
मणिपुर 3498 57.66 51.15
मिजोरम 703 14.10 13.08
त्रिपुरा 22941 285.32 267.74
वेस्ट बंगाल 316484 4337.28 4003.48
झारखंड 136262 1443.83 1337.82
मध्य प्रदेश 239822 2966.79 2657.99
गुजरात 132539 1776.20 1733.72
छत्तीसगढ़ 65245 851.89 794.20
उड़ीसा 216014 2292.63 2170.50
महाराष्ट्र 305562 3811.85 3642.63
आंध्र प्रदेश 153863 2497.46 2397.55
तेलंगाना 45090 916.66 871.72
कर्नाटका 411211 4676.80 4582.86
तमिल नाडु 399401 4855.54 4735.03
केरला 180629 2058.39 1989.63
पांडिचेरी 12382 143.96 141.40
गोवा 5352 101.77 91.35
अंडमान एंड निकोबार आईलैंड 465 13.71 13.45
लक्षदीप 218 5.38 5.32
दमन एंड दिउ 190 4.45 4.17
दादर एंड नगर हवेली 318 5.69 5.58
चंडीगढ़ 1661 37.88 776
तरुण ऋण
राज्य के नाम लाभार्थियों की संख्या अनुमोदित की गई राशि वितरित की गई राशि 
लद्दाख 4983 152.60 151.02
 जम्मू कश्मीर 16333 1198.50 1169.77
हिमाचल प्रदेश 6061 506.10 476.73
पंजाब 12806 1077.25 1005.47
उत्तराखंड 5428 455.53 432.96
हरियाणा 10333 805.15 759.52
राजस्थान 25811 2098.21 2020.19
दिल्ली 6720 559.75 525.24
उत्तर प्रदेश 44357 3997.22 3693.65
बिहार 22539 1795.15 1599.76
सिक्किम 272 23.14 20.66
असम 6936 531.70 474.25
अरुणाचल प्रदेश 290 24.19 22.49
नागालैंड 474 38.75 33.37
मणिपुर 465 38.13 33.83
मिजोरम 246 20.54 18.76
त्रिपुरा 1031 75.37 69.90
 वेस्ट बंगाल 30099 2191.42 1973.36
झारखंड 9663 780.31 678.53
मध्य प्रदेश 23082 1729.74 1542.45
गुजरात 17001 1362.13 1284.30
छत्तीसगढ़ 8853 695.94 630.97
उड़ीसा 15051 1156.90 1039.99
महाराष्ट्र 36388 2940.71 2689.56
आंध्र प्रदेश 36624 2998.67 2884.86
तेलंगाना 15105 1122.92 1086.95
कर्नाटका 27607 2139.41 2017.60
तमिल नाडु 23906 2301.22 2226.89
केरला 14325 1232.81 1179.64
पांडिचेरी 525 38.49 37.06
गोवा 926 72.52 63.82
लक्षदीप 44 3.48 3.42
अंडमान एंड निकोबार आईलैंड 261 22.11 21.60
दमन एंड दिउ 66 5.43 5.23
दादर एंड नागर हवेली 122 10.52 10.23
चंडीगढ़ 776 65.66 60.40

मुद्रा ऋण के लिए पात्रता 

  • छोटा व्यवसाय आराम करने वाले लोग और जो अपना छोटा व्यवसाय आगे बढ़ाना चाहते है वह भी उम्मीदवार इस Pradhanmantri Mudra Loan Yojana 2021 के अंतर्गत मुद्रा लोन के लिए पंजीकरण कर सकते है |
  • लोन लेने वाले उम्मीदवार की आयु मिनिमम 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक किसी भी बैंक अकाउंट में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए

मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज | Documents for Mudra Loan

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. आवेदन का स्थायी पता
  4. बिज़नेस पता और जन्मभूमि का प्रमाण
  5. पिछले तीन सालो की Balance Sheet
  6. Income Tax Returns और Self tax Returns
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

मुद्रा लोन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की official आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपके होम स्क्रीन पर आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रकार दिखाई देगा जो कि कुछ इस प्रकार है।
  1. शिशु Click Here
  2. किशोर ClClick Here
  3. तरुण Click Here
  • इसके बाद आपके सामने होम स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म इस नए पेज से डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में सभी पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी सही सही ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के नीचे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को पिन भी करना होगा।
  • अब आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म अपने नजदीकी बैंक अकाउंट में जमा करना होगा।
  • आपकी एप्लीकेशन के सत्यापन यानी जांच के बाद 1 महीने के अंदर आपको बैंकों द्वारा लोन दे दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- PM Free Silai Machine 2021: फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म ऑनलाइन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 में ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

इस योजना के तहत जो भी इच्छुक उम्मीदवार लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहते है वह अपने नज़दीकी सरकारी बैंक ,निजी बैंक ,ग्रामीण बैंक और वाणिज्य बैंक आदि में अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को साथ ले जाकर मुद्रा लोन योजना में पंजीकरण कर सकते है |

  • अब इसके बाद आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते है। आप उस बैंक में जाकर Application फॉर्म लेकर फॉर्म भर दे
  • और इस फॉर्म को भरकर इस डोकोमेट में मांगी गई अपने सभी दस्तावेज़ों के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दे।
  • फिर आपके सभी दस्तावेज़ों का जांच कर बैंक द्वारा आपको 1 महीने के अंदर लोन प्रदान कर दिया जायेगा।
SOCIAL MEDIA
TELEGRAM CHANNEL JOIN NOW
FACEBOOK PAGE FOLLOW NOW
TWITTER FOLLOW NOW
INSTAGRAM FOLLOW NOW

मुद्रा पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा लोन योजना की ऑफिशल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के बटन दिखेगा उस बटन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना यूज़र आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप मुद्रा पोर्टल पर login कर पाएंगे।

एनुअल रिपोर्ट देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको मुद्रा लोन योजना की ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब होम स्क्रीन पेज पर आपको फाइनेंशियल्स के बटन दिखेगा अब आपको उस बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एनुअल रिपोर्ट के बटन दिखागा अब आपको उस एनुअल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके होम स्क्रीन पर निम्नलिखित option खुलकर आएंगे। इस प्रकार
  1. एनुअल रिपोर्ट 2019 -20
  2. एनुअल रिपोर्ट 2018-19
  3. एनुअल रिपोर्ट 2017-18
  4. एनुअल रिपोर्ट 2016-17
  5. एनुअल रिपोर्ट 2015-16
  • अब आपको अपनी आवश्यकतानुसार एनुअल रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल फोन या कंप्यूटर में एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • अब आप इस PDF फाइल में आप एनुअल रिपोर्ट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyan 2021: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान ऑनलाइन आवेदन

टेंडर संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपके स्क्रीन पेज पर आपको टेंडर्स के बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको टेंडर की सूची होगी।
  • अब आपको अपनी जरूरत या आवश्यकता अनुसार बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद इस योजना से संबंधित जानकारी आपकी होम स्क्रीन पर होगी।

पब्लिक डिस्क्लोजर देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा लोन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको फाइनेंशियल्स के बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पब्लिक डिस्क्लोजर के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको फाइनेंसियल ईयर का विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपको क्वार्टर का विकल्प का भी चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप क्वार्टर के विकल्प का चयन करेंगे आपके मोबाइल फोन या कंप्यूटर में एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • अब आप इस फाइल में पब्लिक डिस्क्लोजर को देख सकते हैं।

रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना की ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब होम पेज पर आपको रिपोर्ट के बटन दिखेगा अब आपको उस बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा।
  • अब इस होम पेज पर आपको अपने राज्य के ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप अपने राज्य के विकल्प का चयन करते ही आपके स्क्रीन पर इस से संबंधित जानकारी आ जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Pm Kisan Samman Nidhi Yojana 12000₹ – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि निधि योजना – यहा जानने सबकुछ

संपर्क विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको Contact Us के बटन दिखेगा अब उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर इस प्रकार निम्नलिखित विकल्प दिखेगा उसका चयन करना होगा।
  1. PMMY टोल फ्री नंबर
  2. मुजरा ऑफिसर्स मुंबई
  3. ग्रीवेंस ऑफीसर
  4. बैंक नोडल ऑफिसर
  5. मिशन ऑफिस कॉन्टैक्ट डीटेल्स
  • अब आपको अपनी आवश्यकता अनुसार ऑप्शन के सामने दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे तो वाह पीडीएफ आपके फाइल में डाउनलोड हो जाएगा और आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर – pradhan mantri mudra yojana complaint number

 

Important Download

Officials Website 

इस तरह के सरकारी योजना से अपडेट रहने के लिए हमारे इस TELEGRAM CHANNEL को अभी JOIN करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *